कांधला: अल्पसंख्यक महिला विकास समिति ने किया पत्रकारों को सम्मानित

  • 4 years ago
रविवार को कस्बे के बिजलीघर मार्ग पर अल्पसंख्यक महिला विकास समिति की ओर से महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका शुभारंभ पूर्व चेयरमैन हाजी सलाम व समाजसेवी बाबू फैसल बैग ने किया इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे। रविवार को अल्पसंख्यक महिला विकास समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा कस्बे के बिजलीघर मार्ग पर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि समिति की ओर से महिलाओं को रोजगार देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है जिसमें महिलाएं कढ़ाई बुनाई मेहंदी आदि रोजगार के काम करेंगे। इस दौरान समाजसेवी बाबू फैसल बैग ने भी कहा कि हमारे कस्बे में कोई भी बड़ी फैक्ट्री ना होने से नगर वासियों क्षेत्र वासी रोजगार से वांछित हैं। सरकार को कांधला क्षेत्र में बड़ी फैक्ट्री का निर्माण करना चाहिए ताकि नगर व क्षेत्र वासियों को रोजगार मिल सके। अल्पसंख्यक महिला विकास समिति की ओर से यह सराहनीय कार्य है। इस दौरान समिति की ओर से कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले कस्बे के दर्जनों पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

Recommended