अब मूंगफली खरीद के लिए किसान करवा सकेंगे पंजीयन
  • 4 years ago

18 नवंबर से शुरू होगी समर्थन मूल्य पर खरीद
सहकारिता मंत्री ने की केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता
नैफेड और केंद्र सरकार ने दी खरीद की स्वीकृति

नैफेड की ओर से अचानक मूंगफली खरीद के लिए मना किए जाने से परेशान प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार और नैफेड ने मंूगफली खरीद के लिए स्वीकृति दे दी है। ऐसे में अब किसान मूंगफली बेचान के लिए ई.मित्र या खरीद केंद्रों से पंजीयन करा सकेंगे। राज्य में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद 18 नवंबर से आरम्भ की जाएगी। आपको बता दें कि मंूग, उड़द और सोयाबीन की खरीद के लिए 20 अक्टूबर से पंजीयन आरंभ हो चुके हैं। ऐसे में वह किसान जिनकी ओर से पहले भी किसी भी अन्य जिंस का भी पंजीयन कराया जा चुका है तो वह किसान भी मूंगफली का पंजीयन करा सकेगा।
Recommended