15 करोड़ में खरीदे गए थे 220 वाहन, बीच सड़क खड़े हो गए दर्जनभर

  • 4 years ago
घरों से कूड़ा उठाने के लिए बुधवार को 220 नए वाहनों को नगर निगम द्वारा सड़कों पर दौड़ाया गया था, लेकिन चार दिन में ही ये वाहन हांफने लगे हैं। अभी करीब दर्जनभर वाहनों की मरम्मत हो रही है, जो बीच सड़क पर खड़े हो गए थे। बी-एस 6 श्रेणी के ये वाहन तो एक बड़ी कंपनी के हैं, लेकिन उनमें कुछ बदलाव नगर निगम को आपूर्ति करने वाली कंपनी ने किए हैं। अब कंपनी सफाई दे रही है कि चालक प्रशिक्षित नहीं थे। इस कारण गाडिय़ों में खराबी की शिकायतें आ रही हैं, जिसे ठीक किया जा रहा है। अब यहां सवाल ये खड़ा हो रहा है कि नगर निगम ने बिना प्रशिक्षण के ही चालकों को वाहन की कमान क्यों सौंप दी या फिर वाहन में ही कोई तकनीकी कमी है, जिस कारण वह कुछ दूर दौड़ाने पर ही हांफने लग रहे हैं। क्लच प्लेट में दिक्कत चालकों का कहना है कि वाहन की क्लच प्लेट भी फंस रही है और जाम हो जा रही है। समय रहते वाहनों में सुधार या फिर चालकों को प्रशिक्षित नहीं किया गया तो पंद्रह करोड़ की लागत से खरीदे गए ये वाहन कुछ समय बाद कूड़ा उठाने के बजाय खुद ही 'कूड़ा' हो जाएंगे, जैसे पूर्व में खरीदे गए वाहनों की हुई थी।

Recommended