Madhya Pradesh: मां कुष्मांडा दिलाएंगी संकटों को कष्टों से मुक्ति, देखें रिपोर्ट
  • 4 years ago
आज नवरात्रि (Navratri 2020) के पावन पर्व का चौथा दिन है. इस दिन देवी के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है. देवी कुष्मांडा की आठ भुजाएं हैं. मां ने अपने हाथों में धनुष, बाण, अमृत कलश, चक्र, गदा, कमल और कमंडल धारण किया हुआ है. वहीं एक और हाथ में मां के हाथों में सिद्धियों और निधियों से युक्त जप की माला भी है. मां की सवारी सिंह है.
#Navratri2020 #Kusmandamaaworship #navratripoojavidhi
Recommended