Lucknow-Jaipur और Mumbai जैसे हवाई रूट पर सस्ती होगी Ticket और बचेगा समय | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
As per sources, Indian Air Force has released 10 percent of military airspace to passenger commercial flights, resulting in reduction of flight time as well as overall operational cost of a flight including savings in fuel. It is being revealed by sources that more than one dozen domestic routes including Lucknow-Jaipur and Mumbai Srinagar will initially benefit from better airspace utilization and air carriers will save as much as Rs 40,000 per flight.

विमानों में सफर करने वालों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल इंडियन एयर फोर्स ने लंबी चर्चा और कई बैठक के बाद भारतीय एविएशन सेक्टर को बड़ी राहत दी है. इंडियन एयरफोर्स अपने रिजर्व एयर स्पेस में से 10 फीसदी एयर स्पेस सिविल एयरलाइंस के लिए खोलने के लिए तैयार हो गया है. IAF के इस कदम के बाद करीब एक दर्जन से ज्यादा रूट पर हवाई सफर छोटा हो जाएगा. इसके साथ-साथ फ्लाइंग कॉस्ट और हवाई सफर में समय भी कम लगेगा.

#IAF #CivilAviationRoute #OneindiaHindi
Recommended