Domestic Air Flight: सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू विमान आज से 100% यात्री संग उड़ेंगे | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
After the decline in corona cases, the government has decided to remove the capacity caps on flights, now aircraft will fly with full capacity, which will come into effect from today. According to the Ministry of Civil Aviation, from today the restrictions on the capacity of passengers in domestic commercial flights will be removed. The order said that this decision was taken after reviewing the current status of scheduled domestic operations in view of the demand of passengers for air travel.

कोरोना मामलों में आई गिरावट के बाद सरकार ने उड़ानों पर कैपेसिटी कैप्स हटाने का फैसला किया है, अब पूरी क्षमता के साथ विमान उड़ेंगे जो आज से लागू हो जायेगा. नागरिक विमानन मंत्रालय के मुताबिक, आज से घरेलू व्यावसायिक उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को लेकर लागू पाबंदियां हटा ली जाएंगी. बता दें आदेश में कहा गया है कि ये फैसला हवाई यात्रा के लिए यात्रीयों की मांग को देखते हुए अनुसूचित घरेलू परिचालन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के बाद लिया गया

#DomesticAirFlight #Government #Flights
Recommended