नवरात्र का दूसरा मां ब्रह्मचारिणी है समर्पित, माता के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े भक्त

  • 4 years ago
आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है. माता ब्रह्मचारिणी के दाएं हाथ में माला और बाएं हाथ में कमंडल है. मां ब्रह्मचारिणी इनको ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है. कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण भी इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है. मां ब्रह्नाचारिणी की पूजा से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है. नवरात्र के दूसरे दिन के मौके पर माता के मंदिरों में भक्त की भीड़ जुटी.
#Brahmcharini #Navratri2ndDay #Navratri2020

Recommended