IPL 2020 : CSK में मौके नहीं मिलने पर Imran Tahir ने किया दिल जीत लेने वाला Tweet | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago

इमरान ताहिर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. इमरान ताहिर को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. इमरान पिछले सीजन में टीम के प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा थे और 17 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की थी. इस सीजन में वह मैदान पर नजर तो आए, लेकिन खेलते हुए नहीं बल्कि खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लाते हुए. इसको लेकर इमरान ने एक ट्वीट किया है, जो आपका दिल जीत लेगा. इमरान ताहिर ने लिखा, "जब मैं खेला करता था तो बहुत सारे खिलाड़ी मेरे लिए मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आते थे, और अब जब डिजर्व्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं, तो यह मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं उनको फेवर लौटाऊं."


South African leg-spinner Imran Tahir, who won the Purple Cap last season taking the maximum number of wickets in the Indian Premier League (IPL), is yet to play a match for Chennai Super Kings (CSK) this season. CSK have played eight matches so far. Even on Tuesday night, when CSK fielded three spinners, Tahir was not picked in the XI. CSK have been facing questions over team selection and finding the balance has been an issue for them. However, Tahir has not allowed that to dampen his spirits. He says he is happy to carry the drinks for the team and doesn't mind it at all.


#ImranTahir #CSK #MSDhoni

Recommended