CBSE ने बनाया World Record,शिक्षा मंत्री Ramesh pokhriyal ने शेयर किया सर्टिफिकेट | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Central Board of Secondary Education i.e. CBSE has created a world record. The board has created this record by training 13 thousand students on online artificial intelligence within 24 hours. Let us know that this online training was given on 13 and 14 October. Which was organized by CBSE and Intel. Training on online artificial intelligence is part of the AI ​​for Youth Virtual Symposium. It was attended by students of class 8 and above.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि की CBSE ने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। बोर्ड ने 24 घंटे के भीतर 13 हजार छात्रों को ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण देकर ये रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें कि ये ऑनलाइन प्रशिक्षण 13 और 14 अक्टूबर को दिया गया था। जिसे सीबीएसई और इंटेल ने आयोजित किया था। ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर प्रशिक्षण एआई फॉर यूथ वर्चुअल सिंपोजियम का हिस्सा है। इसमें कक्षा 8 और उसके ऊपर के छात्र शामिल हुए थे।

#CBSE #RameshPokhriyal
Recommended