CBSE 12th Exam 2021: Priyanka ने Ramesh Pokhriyal को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा ? | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago

Congress leader Priyanka Gandhi has written a letter to Union Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank regarding the CBSE 12th examination. Through the letter, Priyanka told the Education Minister not to conduct the class 12th board examination amid the epidemic. In his letter, he has given many suggestions of students, parents and teachers to the Education Minister. Priyanka Gandhi said that her voice should be heard. Said not to conduct class 12th board exams amid the pandemic.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सीबीएसई की 12वीं परीक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए प्रियंका ने शिक्षा मंत्री से महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने की बात कही. अपने पत्र में उन्होंने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के कई सुझाव शिक्षा मंत्री को दिए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि इनकी आवाज़ को सुना जाना चाहिए. महामारी के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं करने की बात कही.

#CBSE12THBoard #PriyankaGandhi #RameshPokhriyal
Recommended