क्या आप भी नॉन स्टिक बर्तन में बनाती हैं खाना, तो जान लें उससे होने वाले नुकसान | Boldsky
  • 4 years ago
The use of nonstick utensils with the concept of modular kitchen has greatly increased over the past few years. People believe that cooking food in these utensils reduces the consumption of oil and the food does not even stick in the pot. Those who use these utensils in a healthy food cycle will not know that the use of these utensils causes serious illness like cancer as well as lame damage.

मॉड्यूलर क‍िचन के कॉन्‍सेप्‍ट के साथ नॉनस्टिक बर्तनों के इस्‍तेमाल का चलन बीते कुछ समय से खूब बढ़ा गया है। लोगों का मानना है कि इन बर्तनों में खाना बनाने से तेल की खपत कम होती और खाना बर्तन में चिपकता भी नहीं है। हेल्‍दी खाने के चक्‍कर में इन बर्तनों का इस्‍तेमाल करने वाले ये बात नहीं जानते होंगे क‍ि इन बर्तनों के इस्तेमाल से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के साथ ही लंग डैमेज का भी खतरा होता है तो आइए जानते हैं इन बातों में कहां तक सच्चाई है।

#Kitchen #Modulerkitchen #nonstickpan
Recommended