IPL 2020: AB de Villiers breaks Chris Gayle's most MoM award in tournament history | Oneindia Sports
  • 4 years ago
Ab de Villiers, who starred in Royal Challengers Bangalore's crushing 82-rin over Kolkata Knight Riders in Match 28 of the Indian Premier League 2020 in Sharjah on Monday has surpassed Chris Gayle to become the player with most man-of-the-match awards in tournament history. The dashing South African smashed 73 not out off just 33 balls to get his side up to an imposing 194 for two with KKR, who were never in the run chase crawling to 112 for nine.

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 28 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने थी, ये मैच शारजाह के मैदान पर खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स को 195 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में केकेआर की टीम 112 रन ही बना सकी और बैंगलोर ने 82 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में 73 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले एबी डिविलियर्स को मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया गया। इस मैच में ये अवार्ड पाते ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड में डीविलियर्स सबसे आगे निकल गए है। उनका आईपीएल इतिहास में यह 22वां अवार्ड था। उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के 21 'मैन ऑफ़ द मैच' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

#IPL2020 #ABdeVilliers #ChrisGayle
Recommended