India China Tension : चीन की नई चाल, Pangong Tso में पानी के नीचे भी रख रहा नजर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Ever since tensions have started between India and China on the Ladakh border, the Chinese army has been eyeing the area of ​​Pangong lake ever since. The People's Liberation Army Ground Force of the Chinese Army is eyeing water through high speed patrolling craft, in which Type 305, Type 928D boats are being used.
But the latest satellite photos show that China is now also trying to know the depth of Pangong. Now for this, the world's latest technology is being used by China, which is used for anti-submarine warfare.

भारत और चीन के बीच जब से लद्दाख सीमा पर तनाव शुरू हुआ है, तभी ही से चीनी सेना की नजर पैंगोंग झील के इलाके पर बनी हुई हैं. चीनी सेना की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ग्राउंड फोर्स हाइस्पीड पेट्रोलिंग क्राफ्ट के जरिए पानी पर नज़र गढ़ाए हुए है, जिनमें Type 305, Type 928D बोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन ताज़ा सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि चीन अब पैंगोंग की गहराई को जानने की भी कोशिश कर रहा है. अब इसके लिए चीन की ओर से दुनिया की ताज़ा तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए काम में लाई जाती है.

#IndiaChinaTension #Pangong
Recommended