Rajasthan Municipal Elections: 31 अक्टूबर से पहले हुए चुनाव तो क्या करेगी कांग्रेस | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The state government has approached the Supreme Court to postpone the civic elections in Rajasthan. But if the Congress does not get relief from the Supreme Court, then without the organizational structure, the Congress will have to contest the elections for the bodies and panchayat committees. That is, on one hand, where the BJP is busy preparing for the war stage for these elections. At the same time, the Congress has not been able to prepare its army in the last 84 days.

राजस्थान में निकाय चुनाव को टालने के लिए राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लेकिन अगर सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस को राहत नहीं मिलती है तो बिना संगठनात्मक ढांचे के ही कांग्रेस को निकाय और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए मैदान में उतरना होगा. यानी एक तरफ जहां बीजेपी इन चुनावों को लेकर युद्ध स्तर की तैयारी में जुटी है. वहीं, कांग्रेस पिछले 84 दिनों में अपनी सेना भी तैयार नहीं कर पाई है.

#RajasthanMunicipalElections #Congress #AshokGehlot
Recommended