अब राशन भी बंटवाएंगे शिक्षक
  • 4 years ago

घर घर जाकर करना होगा आधार सीडिंग का काम
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जारी किए आदेश
आरटीई अधिनियम की उड़ी धज्जियां

टिड्डी दल निगरानी नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी, पशुगणना का काम करने के बाद अब शिक्षकों को उचित मूल्य की दुकानों पर बैठकर राशन वितरण में सहयोग, घर घर जाकर आधार सीडिंग का कार्य भी करना होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत प्रदेश की सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन किया जाना है। जिसके तहत उपभोक्ताओं के राशन कार्ड का आधार कार्ड से सीडिंग करना है और उसका सत्यापन करना है। जिनके आधार कार्ड सीडिंग पहले से हैं उनका सत्यापन करना है। उपभोक्ता के राशन कार्ड में किसी व्यक्ति का आधार कार्ड सीड नहीं है तो उसका सीडिंग भी किया जाना है। इस कार्य में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से बीएलओ जो कि अधिकांश शिक्षक ही हैं कि ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं। जिसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं और उन्होंने गैर शैक्षणिक और निर्वाचन से अतिरिक्त किसी अन्य कार्य में ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की है।
Recommended