हाथियों की स्थिति में सुधार की मांग
  • 4 years ago

अल्बर्ट हॉल के बाहर रैली निकाली
सरकार से की हाथियों की रक्षा की मांग
हेल्प इन सफरिंग के साथ कई संगठन हुए शामिल

हाथी गांव में चार हाथियों की मौत, महावतों के पास आय का कोई स्त्रोत नहीं होने और हाथियों के लगातार गिरते स्वास्थ्य को लेकर आज हेल्प इन सफरिंग और एंजेल आइज़ की अगुवाई विभिन्न संगठनों ने अल्बर्ट हॉल के बाहर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि वह हाथियों की रक्षा करें और उन्हें विरासत व पर्यटन के नाम पर मरने नहीं दें। उनका कहना था कि पिछले कुछ सालों में २० हाथियों की मौत हुई है इसमें से चार हाथियों की मौत पिछले कुछ माह में हुई है। हाथी गांव में कई तरह की बीमारियां फैली हुई हैं, जो हाथियों को मार रही हैं। वन विभाग पूरे मामले को ढकने की कोशिश कर रहा है और अपनी नाक के नीचे होने वाले वन्यजीव व्यापार को बचाने का प्रयास कर रहा है। वन्यजीवों की रक्षा करना ही वन विभाग का उद्देश्य है।
Recommended