Navratri 2020: Corona में कैसे मनाई जाएगी दुर्गा पूजा, राज्यों ने जारी की Guidelines | Boldsky
  • 4 years ago
During the Corona transition, the color of many festivals is fading this time. Corona effect is also seen on Durga Puja. Many states have issued guidelines regarding celebrating Durga Puja. The Yogi government of Uttar Pradesh has advised to be cautious about the festivals being celebrated during Kovid-19. Along with this, a guideline has been released regarding Pooja. In West Bengal too, masks and social distancing have been made mandatory in the pandal. At the same time, public events of Navratri festival have been banned in Gujarat.

कोरोना संक्रमण के दौर में इस बार कई त्योहारों का रंग फीका ही रह रहा है. दुर्गा पूजा पर भी कोरोना असर दिख रहा है. दुर्गा पूजा मनाने को लेकर लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी किये हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोविड-19 के दौरान मनाये जा रहे त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. पश्चिम बंगाल में भी पंडाल में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं गुजरात में नवरात्रि महोत्‍सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.

#Navratri2020 #Coronavirus #Guidelines
Recommended