Coronavirus India Update: Corona Test 7 करोड़ के पार, हर दिन हो रहे है 15 लाख टेस्ट | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The cases of Corona Virus where now reduced already. The test continues there. So far more than 7 crore 30 lakh tests have been done in the country. Health Secretary Rajesh Bhushan said that every day 15 lakh tests can be done in the country. In September itself, 2.97 crore tests have been done. Last week, 77.8 lakh tests were conducted. India has a death rate of 70 per million, while there are countries in the world where the death rate is also 600 per million. Today we are able to do 52978 tests per million. There are 2 million 97 lakh tests per month.

कोरोना वायारस के मामले जहां अब पहले से कम हो गए है. वहीं टेस्ट लगातार जारी है. देश में अब तक 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में अब हर दिन 15 लाख टेस्ट किए जा सकते हैं. सितंबर महीने में ही 2.97 करोड़ टेस्ट हुए हैं. बीते सप्ताह ही 77.8 लाख टेस्ट किए गए. भारत में प्रति मिलियन मृत्यु दर 70 है जबकि दुनिया के ऐसे भी देश हैं जहां मृत्यु दर 600 प्रति मिलियन भी है. आज की तारीख में हम 52978 टेस्ट प्रति मिलियन कर पा रहे है. प्रति माह में 2 करोड़ 97 लाख टेस्ट हुए है.

#CoronavirusIndia #CoronaTest #oneindiahindi
Recommended