Arvind Kejriwal बोले, Delhi में अधिक Testing की वजह से ज्यादा Coronavirus Cases | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held a press conference on Friday and talked about the corona virus and lockdown. Arvind Kejriwal said that more cases of corona virus are coming to Delhi because we are getting more testing done. Arvind Kejriwal said that we are conducting a total of 2300 tests on the population of ten years, whereas the average of the country is 500 tests per million.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर बात की. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अधिक केस इसलिए आ रहे हैं, क्योंकि हम ज्यादा टेस्टिंग करवा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दस साल की आबादी पर कुल 2300 टेस्ट करवा रहे हैं, जबकि देश का जो औसत है वह सिर्फ दस लाख पर 500 टेस्टिंग का है.

#ArvindKejriwal #DelhiCoronavirus #oneindiahindi
Recommended