SBI ने ग्राहकों किया Alert, WhatsApp के जरिए खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें कैसे |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
State Bank of India has issued an alert to its customers regarding WhatsApp. SBI has tweeted and said, Customers are also being targeted on WhatsApp. Do not be fooled by Cyber ​​Criminals. Please be aware and alert. SBI has also told you how to avoid fraudsters on WhatsApp. If you get a fraud message on WhatsApp, what to do about it

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप को लेकर अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है, ग्राहकों को WhatsApp पर भी टारगेट किया जा रहा है। साइबर क्रिमिनल्स के हाथों मूर्ख मत बनिए। कृपया जागरूक रहें और सतर्क रहें। एसबीआई ने इसके साथ ही ये भी बताया है कि WhatsApp पर धोखाधड़ी करने वालों से आपको कैसे बचना है। अगर आपको कोई फ्रॉड मैसेज WhatsApp पर आता है, तो उसको लेकर क्या करना है

#SBI #WhatsApp #Alert
Recommended