देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने Customer को दिया बड़ा Gift। वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
State Bank of India, the country's biggest lender has announced a cut in marginal cost of funds-based lending rate (MCLR) by 10 bps for its 1 year MCLR.
The one-year MCLR will come down to 7.90 percent from 8 percent. The new rates will be effective from December 10. All the other rates remain the same.With this cut, home, car and other retail loans of SBI linked to MCLR will get cheaper.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. SBI ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में कटौती की घोषणा की है. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सभी अवधि के लिए एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की गई है. नई दरें 10 दिसंबर 2019 से लागू होंगी. बता दें कि MCLR घटने के बाद एसबीआई के ग्राहकों का होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन सस्ता हो गया है. ग्राहकों को पुरानी EMI के मुकाबले घटी हुई EMI देनी पड़ती है.


#SBI #MCLR #Loan

Recommended