इंदौर: रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुरुआत, सफाई कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

  • 4 years ago
स्वच्छ रेल, स्वच्छ देश स्लोगन के साथ इंदौर रेलवे स्टेशन पर बुधवार से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत हुई। इसमें 30 सितंबर तक विशेष साफ-सफाई स्टेशन पर की जाएगी। इसके लिए रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों ने सफाइकर्मियों के साथ स्टेशन पर स्वच्छता की शपथ ली। रेलवे देशभर में स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। रेल मंत्री पियुष गोयल के निर्देश पर देशभर के सभी स्टेशनों पर विशेष साफ-सफाई की जा रही है। इसी के तहत रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन पर बुधवार से स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत हुई। स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और सफाइकर्मियों ने तख्तियां थामकर सफाई का संदेश दियासभी ने सफाइकर्मियों के साथ मिलकर स्वच्छता की शपथ ली यह स्वच्छता पखवाड़ा आगामी 30 सितंबर तक चलेगा।

Recommended