ठेका सफाई कर्मचारियों की नगर पंचायत में वापसी न होने पर कर्मचारियों ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी। बरवर कस्बे में ठेका कर्मचारियों की पुनः वापसी न होने पर हो सकता है धरना एवं भूंख हड़ताल। स्थाई संविदा एवं ठेका सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय रत्नाकर एवं जिला अध्यक्ष जीतू राज उपाध्यक्ष रवि चौधरी एवं महामंत्री अक्षय रावत व अमित गौतम नगर पंचायत बरवर अधिशासी अधिकारी को ठेका सफाई कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रखने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि जनसंख्या के आधार पर एवं कोरोना महामारी को देखते हुए नगर पंचायत में सफाई कर्मियों की अधिक आवश्यकता है किंतु ऐसे में नगर पंचायत द्वारा कर्मचारियों को बढ़ाने की बजाय कम किया जाना उन लोगों के मुंह से निवाला छीनने के बराबर है तथा यह भी आरोप लगाया गया है कि कर्मचारियों को गुमराह करते हुए यह कहा जा रहा है कि बजट के अभाव के कारण बैठाया गया है। अधिशाषी अधिकारी सपना भरद्वाज का कहना है कि वित्तीय संसाधनों के अभाव के चलते ठेका बंद किया गया है वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ होने पर आवश्यकतानुसार कर्मचारी लगाए जाएंगे। 

Recommended