Tripura: CM Biblab Deb के धमकी भरे बयान से नाराज़ पत्रकार, कहा- वापस लें बयान | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb has again stoked a controversy with his recent will ‘not forgive’ comment against some newspapers in the state. While commenting on the COVID-19 situation in Tripura, Deb recently took aim at a section of newspapers for ‘creating confusion’ about the pandemic.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शुक्रवार को मीडिया को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी जिससे वहां पत्रकारों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिप्लब देब ने कहा था कि कुछ अख़बार कोविड-19 स्थिति के बारे में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं और वो उन्हें माफ नहीं करेंगे. सीएम बिप्लब देब ने कहा था, ‘कुछ अख़बार लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, वे उत्तेजित हो रहे हैं… इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा, त्रिपुरा के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे और मैं, बिप्लब देब उन्हें माफ नहीं करूंगा. मैं जो भी कहता हूं वह करता हूं, इतिहास इस बात का गवाह है.

#Tripura #Journalist #OneindiaHindi

Recommended