हर परीक्षार्थी को सीट पर ही मिलेगा पानी

  • 4 years ago

परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की नहीं मिलेगी अनुमति
सोशल डिस्टेंस बनाए रखना होगा जरूरी
कॉलेज शिक्षा निदेशालय के निर्देश
कोविड 19 के संक्रमण के बीच राज्य के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पानी पीने के लिए उसे परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उसे पानी परीक्षा कक्ष में सीट पर ही उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी संबंधित परीक्षा केंद्र की होगी। कॉलेज निदेशालय ने समस्त विश्वविद्यालयों के वर्ष 2019.20 सत्र की शेष बची यूजी,पीजी की परीक्षाएं कराने के संबंध में आदेश, गाइडलाइन सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों के लिए जारी कर दिए हैं। इस संबंंध में जारी गाइडलाइन में कोविड 19 के नियमों की सख्ती से पालना करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके तहत सोशल डिस्टेंस मैनटेन करना और सेनेटाइजेशन व कोरोना से बचने के नियमों का उल्लेख किया गया है।

Recommended