World Suicide Prevention Day 2020: मौत नहीं, जिंदगी को इस तरह लगाएं गले... | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
World Suicide Prevention Day is observed annually on September 10 to raise awareness regarding the subject of suicide and the actions that can be taken to prevent these tragedies on a global scale. In 2003, the International Association for Suicide Prevention (IASP) collaborated with the World Health Organisation (WHO) and the World Federation for Mental Health (WFMH) to host the first ever World Suicide Prevention Day.

वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को आत्महत्या से जुड़े प्रश्नों और उनके उत्तर के बारे में जागरूक करना है. इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी. आत्महत्या के आंकड़े साल दर साल बढ़ते ही जा रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बताते हैं कि हर 40 सेकेंड में एक इंसान आत्महत्या कर रहा है. विश्वभर में 15 से 29 वर्ष के लोगों की मौत का दूसरा सबसे प्रमुख कारण आत्महत्या ही है.

#WorldSuicidePreventionDay #SuicideinIndia #OneindiaHindi
Recommended