मॉडल स्कूलों को शिक्षकों का इंतजार
  • 4 years ago

जून में हुए थे साक्षात्कार
सफल अभ्यार्थियों को अब तक नहीं मिली नियुक्ति
राज्य सरकार ने प्रदेश के पिछड़े और सुदूर इलाकों के बच्चों तक शिक्षा की अलख पहुंचाने के लिए स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल तो खोले दिए लेकिन इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति अब तक नहीं की जा सकी है। जानकारी के मुताबिक पछड़े और सुदूर इलाकों में स्थापित प्रदेश के १३४ ब्लॉकों में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूलों में १३०९ रिक्त पदों और १८७ संभावित रिक्त पदों को मिलाकर कुल १४९६ पदों के लिए विभाग ने २२ से २७ जून विभाग ने ऑनलाइन साक्षात्कार लिए थे। इन स्कूलों में कार्य करने के लिए शिक्षक और मंत्रालयी वर्ग के व्यक्तियों ने
साक्षात्कार दिया।
जानकारी के मुताबिक मॉडल विद्यालयों में साक्षात्कार के लिए प्रदेश भर से ३ हजार ५०० आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से निर्धारित मानदंडों और योग्यता के आधार पर उत्कृष्ट शिक्षकों के ऑनलाइन साक्षात्कार कर चयन भी कर लिया गया। शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी कर ली लेकिन, इतना समय गुजरने के बाद भी सफल अभ्यार्थियों को नियुक्ति नहीं दी गई है।

रिजल्ट जारी करने की मांग
राजस्थान प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री अंजनी कुमार शर्माने रिजल्ट जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश ने कहा कि विवेकानंद मॉडल स्कूलों के लिए साक्षात्कार लिए हुए दो माह से अधिक हो गए लेकिन विभाग ने अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया है। जिससे शिक्षक परेशान हो रहे हैं। विभाग को जल्द परिणाम जारी करना चाहिए।
Recommended