नामांकन बढ़ाने में कारगर बाल समारोह
  • 4 years ago
नामांकन बढ़ाने में कारगर बाल समारोह
स्कूलों को मिल रहा आर्थिक संबल
फिर से होगा सामूहिक बाल समारोह का आयोजन
11 नवंबर को प्रदेश भर में होगा बाल समारोह का आयोजन

शिक्षा विभाग एक बार फिर नामांकन वृद्धि करने में कारगर साबित हो रही बाल समारोह का आयोजन करवाने की तैयारी में जुट गया है। इस बार बाल समारोह का आयोजन 11 नवंबर को किया जाएगा। गौरतलब है कि विद्यालय समुदाय भागीदारी के आधार पर स्कूलों में हर शनिवार को होने वाली बाल समारोह का आयोजन अब सार्वजनिक स्थानों पर किया जाता है। जिससे स्कूल में पढऩे वाले बच्चों और शिक्षकों के साथ अभिभावकों और जनसमुदाय का सीधा जुड़ाव हो सके।

इन गतिविधियों का होगा आयोजन

बाल समारोह का आयोजन प्रदेश के सभी राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में किया जाएगा। इसमें बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और माता पिता को उनके साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। बाल समारोह में साहित्यिक, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। साहित्यिक प्रतियोगिता में वाद विवाद, आशु भाषण, निबंध, प्रश्नोत्तरी, अंग्रेजी और हिंदी शब्दों की अंताक्षरी आदि, खेलकूद प्रतियोगिताओं में खो खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, 100 मीटर दौड़, रूमाल झपट्टा आदि और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं ें गायन, ड्रामा और डांस आदि किए जा सकेंगे। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर प्रचलित खेलकूद आदि को भी शामिल किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Recommended