दुनिया भर के देशों की जमीनों पर है चीन की नजर : केके सिन्‍हा

  • 4 years ago
LAC पर तनाव के बीच भारत ने चीन से सटी सीमा पर लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक बड़ी संख्‍या में सैनिकों की तैनाती कर दी है. चीनी सैनिकों ने 29-30 अगस्त की रात को पैंगोंग त्‍सो में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था. चीन की हिमाकत पर रिटायर्ड मेजर जनरल केके सिन्हा ने कहा, चीन चाहता है कि आसपास के देश का समर्थन उसे मिल जाए, ताकि वो सबकी जमीनें हड़प ले. वह दुनिया भर के देशों की जमीनें हड़पना चाहता है. हमने अक्साई चीन जैसा बड़ा हिस्सा खोया है. चीन ने वो भूभाग कब्जा कर रखा है.
#MaiBhiSainik #DeshKiBahas

Recommended