India-China LAC Dispute: Ladakh में गालवन नदी के पास दोनों देशों के फौज का जमावड़ा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
India and China have reinforced troop deployment in a few more sectors along the unresolved border in eastern Ladakh amid heightened tensions following a violent clash between rival troops in the Pangong Tso sector on May 5-6. The area has been the site of clashes and confrontations in the past as well.

गालवन नदी का यह क्षेत्र 1962 की भारत-चीन जंग में भी खास था। यहां पर भारतीय सेना का एक पोस्ट था, जिसे चीनी सैनिकों ने घेर लिया था। इसके बाद झड़प जंग में तब्दील हो गई थी। पिछले सप्ताह आर्मी चीफ एमएम नरवणे ने कहा था- आपको किसी भी झड़प की जानकारी दी जाएगी। 10 स्थान ऐसे हैं जहां हम हर रोज बातचीत करते हैं। यहां हालात पहले की ही तरह हैं। एक या दो स्थानों पर कभी-कभार घटनाएं हो जाती हैं। यह तब भी होता है जब कमांडर्स बदले जाते हैं।

#China #Laddakh #GalwanRiver #Ladakh
Recommended