Social Distance के साथ परीक्षा

  • 4 years ago

पांच परीक्षा केंद्रों पर हुआ आयोजन
परीक्षा इंतजाम से अभिभावकों को राहत
मैथ्स टफ, फिजिक्स कैमेस्ट्री आसान
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स की शुरुआत हो चुकी है। बुधवार को जयपुर के पांच परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया। एक सितंबर यानी कल बीआर्क एवं बी प्लानिंग का एग्जाम हुआ था। जबकि बुधवार से 2 से 6 सितंबर को बीई बीटेक परीक्षा की शुरुआत हुई। राजस्थान के 33 में से केवल 9 जिलों में ही जेईई मेन्स के 19 सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों का कहना था कि गणित का पेपर काफी टफ आया था लेकिन फिजिक्स और कैमेस्ट्री बेहद आसान थे। परीक्षार्थी परीक्षा के इंतजामों को लेकर भी काफी संतुष्ट नजर आए।
लगाई गई सेनेटाइजेशन टनल
राजधानी जयपुर में परीक्षा केंद्रों पर कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्थाएं की गई। यहां पर हाथ सेनेटाइज करने के लिए मशीनें लगाई। कॉलेज के मुख्यद्वार पर सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखवाने के लिए सर्किल बनाए गए ,जिससे परीक्षार्थी 6 फीट की दूरी के नियमों की पालना कर सकें। यहा हाथ सेनेटाइज करवाने के साथ ही उनके एडमिट कार्ड चैक किए गए। इसके बाद अंदर प्रवेश दिया गया। मुख्यद्वार के पास ही परीक्षार्थियों के लिए मास्क की व्यवस्था की गई थी, जहां उन्हें नए मास्क दिए गए। परीक्षा कक्ष यानी कम्प्यूटर लैब से प्रवेश करने से पूर्व उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई साथ ही उन्हें सेनेटाइजेशन टनल से गुजरा गया। जिससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहे। साथ ही एक बड़ा नोटिस बोर्ड यहां लगाया गया है जिसमें परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कोविड 19 से संबंधित निर्देश दिए गए।
अभिभावक हुए संतुष्ट
एग्जाम सेंटर के बाहर परीक्षा देने आए छात्रों के परिवार के लोग कोरोना पर चर्चा करते भी दिखे। परीक्षा होने से अभिभावक काफी संतुष्ट नजर आए। उनका कहना था कि परीक्षा निर्धारित तिथि पर होना जरूरी था यदि एेसा नहीं होता तो परीक्षार्थियों को पूरा साल बेकार हो जाता। वैसे में परीक्षा केंद्रों पर जो व्यवस्थाएं की गई है वह काफी हैं।

Recommended