फीस वृद्धि के खिलाफ एसएफआई का प्रदर्शन
  • 4 years ago

यूजी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के सीट और सेक्शन बढ़ाने की मांग
कुलपति सचिवालय पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
छात्र संगठन एसएफआई ने सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में कुलपति सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। संगठन के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कस्बां के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध सभा आयोजित की गई फिर छात्र कुलपति सचिवालय तक नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में पहुंचे और कुलपति को ज्ञापन दिया।इस दौरान अशोक कस्बां ने कहा सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय ने अनेक संकायों में व कॉलेजों में फीस वृद्धि का फैसला लिया है। साथ ही इस सत्र में प्रवेश परीक्षा नहीं होने के बावजूद भी प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों से भी फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। छात्र संगठन एस एफ आई विश्वविद्यालय प्रशासन की दादागिरी हठधर्मिता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। दूसरी तरफ सरकार फीस नहीं बढ़ाने की बात कर रही है वहीं उनके नाक नीचे जयपुर में राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में प्रशासन अपनी मनमर्जी के तरीके से फीस बढ़ाने का काम कर रहा है। किंतु सरकार उस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा।
कस्बां का कहना था कि एसएफआई अपनी परंपरागत मांग 12वीं कक्षा पास कर के आए हर विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में एडमिशन दिलवाने के लिए कटिबद्ध है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करता है कि प्रथम वर्ष के लिए सभी संघटक कॉलेजों में सीट व सेक्शन बढ़ाए जाए। उन्होंने छात्रावासों की फीस माफ करने, प्रवेश आवेदन फॉर्म निशुल्क भरवाए जाने की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान संगठन के राजेंद्र चौधरी,कैलाश कुड़ी,सागर मीणा, सुमित, मुरलीधर ढाका, कैलाश दादरवाल ,मुकेश,संदीप चौधरी, दिनेश ,अमित सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recommended