Sports Minister Kiren Rijiju pays tribute to Hockey Wizard Major Dhyan chand | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On the occasion of National Sports Day, Prime Minister Narendra Modi and Union Sports Minister Kiren Rijiju were among many who took to social media to pay their tribute to hockey legend Major Dhyan Chand on his 115th birth anniversary. In a series of tweets, PM Modi, apart from paying tribute to the hockey wizard, also highlighted the efforts the government is taking to popularise sports in the country and give opportunities to budding youngsters.

भारतीय हॉकी के इतिहास के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को भारत में खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. हॉकी के जादूगर के नाम से पहचाने जाने वाले मेजर को पूरी दुनिया में ख्याति प्राप्त थी. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने इस खास दिन पर भारतीय हॉकी के इस दिग्गज को श्रद्धांजलि दी और जन्मदिन पर उनको याद किया. की के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 में उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. खेल मंत्री ने ध्यानचंद के जन्मदिन पर एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हर साल 29 अगस्त को खिलाड़ियों को दिए जाने वाले खेल सम्मान की इनामी राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

#KirenRijiju #DhyanChand #SportsDay
Recommended