GST Council Meeting में राज्यों को दो विकल्प, मुआवजे के लिए खुला RBI का दरवाजा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The GST Council met on Thursday. Several decisions have been taken in this meeting led by Finance Minister Nirmala Sitharaman. In this meeting, states got churned on GST compensation. The Finance Minister said that in the five-hour meeting, 2 options have been given to the states. The Center itself should give compensation to the states by borrowing or borrowing from the RBI.

GST काउंसिल की बैठक गुरुवार को हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में इस बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. इस बैठक में राज्यों को जीएसटी के मुआवजे पर मंथन हुआ. वित्त मंत्री ने बताया कि पांच घंटे तक चली बैठक में राज्यों को 2 विकल्प दिए गए हैं. केंद्र खुद उधार लेकर राज्यों को मुआवजा दे या फिर RBI से उधार लिया जाए.

#GSTCouncilMeeting #RBI #oneindiahindi
Recommended