Bihar के Kaimur में नीबू लाल के इश्क में दीवानी हुई लड़की और फिर हुआ ये | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The couple had been having a love affair for the last 2 years. But due to family pressure the boy was not ready to marry the girl. When the girl saw that she would not be able to marry him, the girl reached Durgavati police station and pleaded to marry her. As both of them are adults, the in-charge of the police station called the families of both of them and got them married in the police station itself. When the Pandits were not found, a journalist chanted the wedding mantra and completed the ceremony.

कैमूर प्रेमी युगल के बीच पिछले 2 साल से प्रेम संबंध चल रहा था. लेकिन परिवारिक दवाब के कारण लड़का लड़की से शादी करने को तैयार नहीं था. जब लड़की ने देखा कि उसकी शादी उससे नहीं हो पाएगी तो लड़की दुर्गावती थाने पहुंच गई और उससे शादी करने की गुहार लगाई. दोनों के बालिग होने के कारण थाना प्रभारी ने दोनों के परिवारों को बुलाकर थाने में ही शादी करा दी. जब पंडित नहीं मिले तो एक पत्रकार ने ही शादी का मंत्र उच्चारण कर रस्म को पूरा कराया.

#Bihar #Kaimur #LoveStory

Recommended