Bihar Police ने शुरु की अनोखी पहल, नहीं वसूल रहे हैं जुर्माना, दे रहे हैं ये सीख | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Instead of charging a fine, the police station chairman Jai Govind Singh Yadav is teaching the vehicle riders to wear helmets and masks .... They are swearing not to make such a mistake again…. Advice was given to follow social distancing to prevent corona. Traffic station chief Jaigovind Yadav said that the threat of corona has not been postponed. People should use masks in every movement.

जुर्माना वसूलने की बजाय यातायात थाना अध्यक्ष ने जय गोविंद सिंह यादव वाहन सवारों को हेलमेट और मास्क पहनने की सीख दे रहे हैं....उन्हें दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की शपथ दिला रहे है.....इसके साथ ही वाहन सवारों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी गयी। यातायात थानाध्यक्ष जयगोविंद यादव ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। लोगों को हरहाल में मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

#Bihar #NalandaPolice #VehicleChallan
Recommended