31 अगस्त तक लौटाना होगा केसीसी पर लिया गया लोन

  • 4 years ago
समय पर नहीं लौटाया लोन तो....
देना होगा अधिक ब्याज
4 की जगह देना होगी 7 फीसदी ब्याज
31 अगस्त तक लौटाना होगा केसीसी पर लिया गया लोन
वह किसान जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है उन्हें अपना लोन 31 अगस्त तक बैंकों को लौटाना होगा यदि वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें इस पर बैंक को अधिक ब्याज देना होगा। जानकारी के मुताबिक ऐसे किसान जिन्होंने खेती.किसानी के लिए बैंकों से लोन ले रखा है, अगर वह अगले 7 दिन के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड पर लिया गया पैसा बैंक को वापस नहीं करते हैं तो उन्हें 4 की जगह 7 फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। सरकार ने 31 अगस्त तक पैसा जमा करने का समय किसानों को दिया है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इसे 31 मार्च से बढ़ाकर पहले 31 मई किया था फिर इसे बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है। यानी किसान केसीसी कार्ड के ब्याज को सिर्फ 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर 31 अगस्त तक भुगतान कर सकते हैं।

Recommended