ENG vs PAK, 3rd Test: Zak Crawley-Jos Buttler breaks all-time Test records | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Jack Crawley scored 267 runs in his 393-ball innings with the help of 34 fours and a six. He shared a 359-run partnership with Jos Buttler, England's fifth-wicket partnership. They left behind Keith Fletcher and Tony Greig, who shared a 254-run partnership against India in February 1973 at Brabourne Stadium in Mumbai. It is also the sixth largest partnership of any wicket for England.

जैक क्राउली ने 393 गेंद की अपनी पारी में 34 चौकों और एक छक्के की मदद से 267 रन बनाए। उन्होंने जोस बटलर (152) के साथ 359 रन की साझेदारी की जो इंग्लैंड की ओर से पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने कीथ फ्लेचर और टोनी ग्रेग को पीछे छोड़ा जिन्होंने फरवरी 1973 में भारत के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 254 रन की साझेदारी की थी। यह इंग्लैंड की ओर से किसी भी विकेट की छठी सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

#ENGvsPAK #ZakCrawley #JosButtler
Recommended