England vs Pakistan, 3rd Test : Zak Crawley hits maiden double century in Test | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Zak Crawley completed a rate feat of converting his maiden Test ton into a double-hundred on the second afternoon of the third Test against Pakistan at the Ageas Bowl in Southampton. Zak Crawley scored a phenomenal 267 before falling to part-time spinner Asad Shafiq on Day 2. The 22-year-old’s highest score before this match had been 76. Crawley’s First Class average is less than 31, but the commanding presence he had at the crease against Pakistan revealed no lack of confidence.

जैक क्राउली ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. दिलचस्प बात ये है कि जैक क्राउली ने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया है. जैक क्राउली ने इस कारनामे को अंजाम देने के लिए 331 गेंदों का सहारा लिया. इस दौरान उन्होने 25 चौके भी लगाए. टेस्ट क्रिकेट में नंबर तीन की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए जैक क्राउली ने इस शतक के साथ इंग्लैंड के लिए कई कीर्तिमान स्थापित किये. आपको बता दें, पारी के 112वें ओवर में नसीम शाह की पांचवें गेंद पर जैक क्राउली ने सेकंड स्लिप की तरफ हलके से गेंद को धकेला और गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गयी.

#JosButtler #ENGvsPAK #Pakistan
Recommended