पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामिया और 3 साथी गिरफ्तार

  • 4 years ago
सुलतानपुर । जिले में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर 25000 /- रुपये का अंतर्जनपदीय इनामिया अपराधी महबूद उर्फ महबूब उर्फ मोटू पुत्र मासूम उर्फ बेंचू निवासी कस्बा व थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की योजना बनाते समय ग्राम जूडापट्टी के खन्डहर नुमा मकान से उसके तीन साथियों महफूज पुत्र मुस्ताक निवासी उपरोक्त ,आदिल पुत्र अनीश अहमद निवासी बजेठी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर तथा परवेज पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी जूडापट्टी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पकड़े गए इनामिया बदमाशों के पास से 2 नाजायज तमंचा और 04 अदद जिन्दा कारतूस आलानकब एवं चाभी का गुच्छा मोमबत्ती व माचिस तथा 02 मोटर साइकिल चोरी की जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट प्राप्त व धोखा देने की नियत से अंकित कर रखे हैं के साथ ही 06 कूटरचित आधार कार्ड बरामद किये गये हैं । पकड़े गए बदमाशों के ऊपर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया गया ,जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । उल्लेखनीय है कि अभियुक्त महबूद उर्फ मोटू उर्फ महबूब ने माह मार्च 2020 को रात्रि गस्त के दौरान चौकी क्षेत्र बाबूगंज में पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर भी किया था ।

#Sulatanpur #PoliceMuthbhed #SultanpurPolice

Recommended