20 हजार का इनामिया पुलिस मुड़भेड़ में गिरफ्तार

  • 4 years ago
फ़िरोज़ाबाद पुलिस और बदमाशो में हुई मुड़भेड़ ,इनामिया बदमाश को लगी गोली ,मामला थाना उत्तर की वेंदी पुलिया के पास का ,जहा मथुरा के 20 हजार इनामी बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुड़भेड़ ,गोली लगने से एक बदमाश घायल ,बही दूसरा साथी हुआ फरार ,पुलिस फ़ोर्स मौके पर ।

मामला फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर और नारखी संयुक्त थानों का है जहाँ मथुरा का 20 हजार का इनामिया बदमाश गणेश आज आने साथी के साथ पुलिस के हत्थे लग गया ,और पुलिस और बदमाशो के बीच मुड़भेड़ शूरु हो गई ,जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश गणेश घायल हो गया बही दूसरा साथी मौके से फरार हो गया ,पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया बदमाश गणेश डेड साल से डकैती और हत्या के मामलो में फरार था ,फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी को तलाश शुरू कर दी है ।

#Firozabad #Firozabadpolice #Giraftar #Badmash

Recommended