कस्ता में कोरोना की दस्तक, एक निकला पॉजिटिव
  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी:-कस्ता कालोनी निवासी एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवक पॉजिटिव पाएं गए एक पूर्व विधायक का करीबी बताया जा रहा है। पॉजिटिव पाए जाने की खबर से कस्ता सहित क्षेत्र के गांवों में हड़कम्प मच गया है। कालोनी के रहने वाले एक युवक को पिछले एक हफ्ते से जुकाम व बुखार की शिकायत थी। मितौली सीएचसी पर हुई रैपिड़ किट में एक एक पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विधायक के करीबी इस युवक ने भी जांच कराई थी। युवक की रिपोर्ट सही लिखा पॉजिटिव आते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई। मौके पर पहुंची मितौली सीएचसी की टीम ने संक्रमित के घर सहित आस पड़ोस में सेनेट्राइजर का स्प्रे कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित के घर के सदस्यों सहित सम्पर्क में आए करीब दस लोगों की रैपिड जांच की, जो निगेटिव आई हैं। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इन 10 लोगों सहित 38 लोगों के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। मौके पर पहुंचें लेखपाल शिवकुमार सिंह ने मोहल्ले में आने जाने वाले रास्तों को बल्ली लगाकर बंद किया गया।
Recommended