कमिश्नर के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार अभियुक्त निकला कोरोना पॉजिटिव

  • 4 years ago
पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडेय के नाम पर कथित दो लाख की रंगदारी मांगने वाले नातिक हक़ को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि नातिक ने शातिर जालसाज शाजी अहमद सिद्दीकी के बड़े भाई शारिक से दो लाख की रकम कमिश्नर सुजीत पांडेय से अपने घनिष्ठ संबंध बताते हुए शाज़ी के खिलाफ एक करोड़ 80 लाख के लेनदेन के मामले में एफआईआर दर्ज कराने के नाम पर मांगी थी। कमिश्नर से बेहतर सम्बन्ध होने का झांसा देकर नातिक ने शारिक को बताया था कि कमिश्नर से उसके अच्छे संबंध है और दो लाख रुपये देने के बाद उसकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। लेकिन इस पूरी बातचीत के वाट्सएप चैट वायरल होने पर चैट के स्क्रीन शॉट कमिश्नर सुजीत पांडेय तक भी पहुंचे। कमिश्नर सुजीत पांडेय ने अपने मातहतों को कार्यवाई के आदेश दिए तो देर रात मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने फिलहाल नानपारा इलाके के रहने वाले नातिक को भ्रष्टाचार अधिनियम, आईटी एक्ट और रंगदारी की धाराओं में मुकदमा दर्ज गिरफ्तार किया गया। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट से उड़े पुलिस के होश जालसाजी के आरोपी को इससे पहले जेल भेजा जाता उसकी मेडिकल जांच में खुलासा हुआ कि नैतिक कोरोना पाज़ीटिव है। नैतिक में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद हजरतगंज पुलिस के होश उड़ गए। क्योंकि नैतिक की गिरफ्तारी की कार्यवाही में कई पुलिस कर्मी उसके सम्पर्क में आए थे और नैतिक ने थाने और हवालात में कई घण्टे बिताए है। जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किए गए नातिक ने अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताते हुए कहा है कि उसके नाम को कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव कर और वाट्सअप पर उसकी फोटो लगाकर फ़र्ज़ी स्क्रीन शॉट तैयार कर जालसाज के भाई ने अधिकारियों को भ्रमित किया है।

Recommended