Janmashtami 2020: कभी बाल गोपाल तो कभी मुरलीधर, जानें श्रीकृष्ण के 108 नाम । Boldsky
  • 4 years ago
Today i.e. on August 12, Sri Krishna Janmashtami is being celebrated in many places of the country. However, on August 11, this festival has been celebrated with joy in many places. Everyone is immersed in the color of Krishna. Krishna devotees are eagerly waiting for the birth of their child Gopal. It is believed that Shri Krishna was born in the Rohini nakshatra to Bhadrapada Krishna Ashtami. Today we are telling you some things about Shri Krishna. In particular, we will give you information about 108 names of Shri Krishna.

आज यानी 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी देश की कई जगहों पर मनाई जा रही है। हालांकि, 11 अगस्त को भी कई जगहों पर यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। हर कोई कृष्ण के रंग में डूबा हुआ है। कृष्ण भक्त अपने बाल गोपाल के जन्म के इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। मान्यता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। आज हम आपको श्रीकृष्ण के बारे में कुछ बातें बता रहे हैं। खासतौर से हम आपको श्रीकृष्ण के 108 नामों की जानकारी देंगे।

#ShriKrishna #Janmashtami
Recommended