धारावी मे मिलेगा गरीबों को मुफ्त भोजन , वर्षा गायकवाड के हस्तों हुआ उदघाटन !

  • 4 years ago
धारावी गोपीनाथ कॉलनी में धारावी के तीसरे शिवभोजन केन्द्र का उदघाटन स्थानिक विधायक तथा शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ के कर कमलों द्वारा संपन्न।

स्थानिक एन जी ओ के अध्यक्ष डब्बु भाई उर्फ असलम दौलत खान (दौलत फाउंडेशन) को सौंपी गइ इसकी जिम्मेदारी और वर्षा गायकवा़ड़ के हाथोेंं हुआ विधिवत उदघाटन!

गरीब और मजदूरों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था ३० सितंबर तक दोपहर ११ से ३ बजे तक मिलेगा मुफ्त भोजन ३१ सितंबर के बाद १० रुपये प्लेट होगी कीमत!

स्थानिक विधायक तथा शालेय शिक्षण मंत्री ने बताया कि यदि आवश्कता महसूस हुई तो इस तरह के अन्य केन्द्र शुरु करने का विचार कर सकते है।

डब्बु भाई दौलत खान ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार १० रुपये थाली का प्रावधान है परंतु लॉकडाऊन के कारण ३० सितंबर २०२० तक ५ रुपये थाली देने का आदेश है।

परंतु दौलत फाउंडेशन की ओर से वह ५ रुपये भी न लेकर ३० सितंबर तक मुफ्त भोजन देने की योजना बनाई गई है जिसे सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा!

जनहित २४ न्युज आपका अपना न्युज चॅनल है इसमे समाचार देने के लिये हमसे व्हाट्सअप्प ९३२०३७०७१४ पर संपर्क करें

Recommended