धारावी का श्रेय लेने वालों को वर्षा गायकवाड ने दी चेतावनी, कुणाल माने बोले धारावीकर कोरोना योद्धा !

  • 4 years ago
धारावी वार्ड व्रंâ.१८३ की नगरसेविका गंगा कुणाल माने की ओर से लॉकडाऊन के समय धारावी की जनता की सेवा कर रहे डॉक्टर्स, मनपा कर्मचारी, कार्यकर्ताओं का सत्कार समारोह आयोजित किया गया
इस अवसर पर धारावी की विधायक तथा शालेय शिक्षणमंत्री वर्षा गायकवाड़ नें सभी कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद दिया और इस दौरान उनके किए गए कार्यो की सराहना की! इस अवसर पर उन्होंने कहा आज धारावी का नाम विश्व स्तर पर लिया जा रहा है और वर्ल्ड हेल्थ आर्गनायजेशन ने भी धारावी तथा धारावीकरों और धारावी पॅटर्न की सराहना की और धारावी पॅटर्न को अन्य शहरों तथा देशों मे लागु करने की सलाह भी दी।
आज जबकि धारावी आहिस्ता आहिस्ता ग्रीन ज़ोन की ओर बढ रहा है और वर्ल्ड हेल्थ आर्गनायजेशन ने भी धारावी पॅटर्न को लागु करने का निर्देश दिया है तब कुछ लोग इसका श्रेय लेने के लिए आगे आ रहे हैं तो धारावीकरों को चाहिए कि ऐसे लोगों को श्रेय लेने न दें यह आपका हक है कोई दूसरा इसे वैâसे ले सकता है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि कोरोना कम हुआ है परंतु गया नहीं है इस लिये कृपया सावधानी बरतें और मास्क का प्रयोग करने और हाथ धोने में वंâजूसी न करें और सुरक्षा की दृष्टी से दिए गए सभी आदेशों का पालन करें
हमारे कई त्योहार आए और चले गए हम उन्हे सही तरह से मना नहीं पाए परंतु यह हमारी सुरक्षा की दृष्टी से बहुत जरुरी था। हमारे मुाqस्लम भाईयों का त्येहार ईद ऐसे ही गुजर गया और अब कई त्योहार आने वाले है जैसे बकरी ईद , गणेशोत्सव, नवरात्री इत्यादि हमें इन्हे भी सरकारी आदेशानुसार निहायत सादगी से और सोशल और फिजिकल डिस्टेन्संग के साथ मनाना है।
गणेशोत्सव में हमें इस बात का खयाल रखना है कि मूर्ती ज्याद बड़ी न हो और उसे हम कृत्रिम तलाव मे विसर्जित करें और किसी प्रकार का भीड़ भड़क्का न होने दें कोरोना को हराना है तो हमें इन सभी निर्देसों का पालन करना होगा। हमारी पुलिस से काफी अच्छा काम किया , डॉक्टरों नें दिन रात अपनी जान को खतरे में डालकर स्क्रीनिंग इत्यादि का काम किया, मनपा कर्मचारी संकरी और तंग गलियों में जाकर कचरा जमा करते थे यह सभी सॅल्युट के पात्र है।
हमारे लोकप्रतिनिधियों ने काफी अच्छा काम किया लोगों तक भोजन तथा राशन पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गंगा कुणाल माने , हाजी बब्बु खान ने इस मामले मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लोगो के बीच सॅनिटायजर, मास्क, होम्योपॅथिक औषध आर्सेनिक अल्बम बां़टने का काम किया है जिस से कोरोना पर वंâट्रोल संभव हुआ।
वर्षा गायकवाड़ नें आशा व्यक्त की कि जल्द ही फिर से पहले जैसा हो जाये और हम पहले की तरह बिना किसी बंधन के अपने कार्य करें । इसके पश्चात उन्होंने धारावी के कुछ डॉक्टरों का सत्कार दवाओं,सॅनिटायजर व राशन किट देकर किया गया।
इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के साथ साथ कार्यकर्ताओं का भी सत्कार किया गयापूर्व नगरसेवक कुणाल माने ने शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में ताई गलियों गलियों मे जाकर स्क्रीनिंग इत्यादि का जायजा लिया और औषधीय सुविधा के साथ साथ आयसोलेशन सेंटर इत्यादि का कार्य किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता रेणुका सोनवणे ने वर्षा गायकवाड़ की स्तुती करते हुए कहा कि एक मिनिस्टर कभी आम गलियों में नही जाता परंतु वर्षा गायकवाड़ स्त्री होने के बाद भी जो कार्य किया है वह अच्छे अच्छों को संभव नहीं है।

Recommended