Coronavirus Vaccine: 10 करोड़ खुराक तैयार करेगा SERUM जानें कितनी होगी कीमत ? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Bill and Melinda Gates Foundation has decided to provide $150 million in at-risk funds towards helping the Serum Institute of India rapidly manufacture the Covid-19 vaccines developed by the University of Oxford-AstraZeneca and Novavax.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत समेत अन्य कम और मध्यम आय वाले देशों के लिये COVID-19 टीके की 10 करोड़ खुराक का उत्पादन करने को लेकर गावि और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ गठजोड़ किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा कि, ये गठजोड़ सीरम इंस्टीट्यूट को निर्माण क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिये पूंजी देगा, ताकि एक बार किसी टीका या टीके को मंजूरी मिल जाने के बाद 2021 की पहली छमाही तक पर्याप्त खुराक का उत्पादन किया जा सके.

#Coronavirus #COVAX #CoronaVaccine #SerumInstituteofIndia

Recommended