Ram Mandir Bhumi Pujan: बिना लोहे के इस्तेमाल के बनेगा भगवान राम का मंदिर, जानिए रहस्यमयी बातें

  • 4 years ago
This temple will be 3 storeyed. The idol of Ramlala will sit on the lower floor. The height of the current Ram Mandir model of Vishwa Hindu Parishad will be increased from 141 feet to 161 feet. There will be 5 doors (lion gate, dance pavilion, color pavilion, worship hall and sanctum sanctorum) to visit the temple. The length of this temple will be about 270 meters, width 140 meters. There will be about 106 pillars on each floor. The length of the pillar is proposed to be about 16.5 feet on the first floor and 14.5 feet on the second floor. Each floor will be set on 185 beams. - Iron will not be used in the temple. The temple will have a marble frame and wooden doors. In this, about 1.75 lakh cubic feet of stone was needed for the construction of the entire temple. Marble will be installed on the floor of the temple. This temple will stand on about 221 pillars. In this, in addition to the main five gates, a total of 24 gates will be built. 12 statues are carved on each pillar of the temple. These idols are of goddesses.

यह मंदिर 3 मंजिला होगा. रामलला की मूर्ति निचले तल पर विराजमान होगी. विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान राम मंदिर मॉडल की ऊंचाई 141 फुट से बढ़ाकर 161 फुट की जाएगी. मंदिर में जाने के लिए 5 दरवाजे (सिंह द्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, पूजा-कक्ष और गर्भगृह) होंगे. इस मंदिर की लंबाई लगभग 270 मीटर, चौड़ाई 140 मीटर होगी. हर मंजिल पर लगभग 106 खम्भे होंगे. पहली मंजिल पर खम्भे की लम्बाई लगभग 16.5 फुट और दूसरी मंजिल पर 14.5 फुट प्रस्तावित है. प्रत्येक मंजिल 185 बीम पर टिकी होगी.- मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. मंदिर में संगमरमर का फ्रेम और लकड़ी के दरवाजे होंगे. इसमें पूरे मंदिर के निर्माण में करीब 1.75 लाख घन फुट पत्थर की जरूरत बताई गई थी. मंदिर के फर्श में संगमरमर लगाया जाएगा. यह मंदिर लगभग 221 पिलर पर खड़ा होगा. इसमें आवागमन के लिए मुख्य पांच द्वारों के अलाव कुल 24 द्वार बनाए जाएंगे. मंदिर के प्रत्येक खंभे पर 12 मूर्तियां उकेरी गई हैं. यह मूर्तियां देवी-देविताओं की हैं.

#RamMandir

Recommended