पोस्टर बैनर के जरिए होगा ऑनलाइन एडमिशन का प्रचार प्रसार

  • 4 years ago

कॉलेज शिक्षा निदेशालय की पहल
सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे पोस्टर बैनर
सरकारी कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया हो चुकी है प्रारंभ
कोविड 19 के कारण पूरा देश प्रभावित हुआ है और इससे प्रभावित हुए हैं देश भर के बच्चे, युवा और उनकी पढ़ाई। स्कूल और कॉलेज बंद होने का असर उनकी पढ़ाई और परीक्षाओं पर तो पड़ा ही था साथ ही एडमिशन प्रोसेस पर भी पड़ा। राज्य सरकार ने बिना परीक्षा करवाए स्टूडेंट्स को एसेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने का निर्णय लिया और ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू की। और अब कॉलेज शिक्षा निदेशालय ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी अधिक से अधिक से लोगों तक पहुंचाने के लिए इसका प्रसार प्रचार भी करवा रहा है। निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस का पोस्टर और बैनर के जरिए प्रसार करे। साथ ही समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी जानकारी दे। जिससे दूरदराज और ग्रामीण इलाकों तक के विद्यार्थियों को इसकी जानकारी मिल सके।

Recommended