कोरोना का असर: बकरीद पर बकरों का ऑनलाइन बाजार

  • 4 years ago
जयपुर। कोरोना महामारी के दौर में बकरीद पर अगर आप कुर्बानी के लिए बकरा खरीदना चाहते हैं तो घर की चौखट लांघने की जरूरत नहीं है। बस पर एक क्लिक पर आप घर बैठे बकरा मंगा सकते है। जी, हां बकरीद से पहले बकरों का ऑनलाइन बाजार सज गया है। इसके लिए आपको सिर्फ अपने घर से आॅनलाइन बकरा बुक करना हो्गा और डिलवरी आपके घर पर ही होगी। कुछ लोगों ने बकरा आॅनलाइन बचेने की व्यवस्था की है, जहां ये आपको होम डिलीवरी की भी सुविधा दे रहे हैं। ऑनलाइन वेबसाइट्स के साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूबियों और फोटो के साथ बकरें मौजूद हैं। वाट्सएप पर वीडियो कॉल के जरिए और अलग-अलग ग्रुप बनाकर व्यापारी और ग्राहक अब दोनों ही ऑनलाइन फोटो भेजकर बकरों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। खास बात यह है कि बॉलीवुड स ेलिबेटी सलमान, शाहरूख और अमीर के नाम वाले बकरों की कीमत सबसे अधिक है।

आपको बता दें कोरोना संक्रमण के चलते खरीदारों की भीड़ और सामाजिक दूरी की पालना को लेकर प्रशासन ने मंडी की इजाजत नहीं दी है। बकरा ईद को दरगाह और मस्जिद में सामूहिक नवाज नहीं होगी। घर में ही नवाज अदा करने की अपील की गई है। अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, नागौर, यूपी व हरियाणा सहित अन्य जगहों के अलग-अलग नस्लों के बकरे ऑनलाइन उपलब्ध हैं। हीदा की मोरी, बाबू का टीबा निवासी इकराम खान ने बताया कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए सभी समाजबंधु बकरे खरीदते हैं। रोजाना लगभग एक बकरे पर १००० रुपए का बड़, ३५० रुपए का गेहूं समेत अन्य सामान मिलाकर २००० रुपए का खर्चा किया जाता है। जितना खुबसूरत और तंदुरुस्त बकरा होता है, उसकी कीमत भी उतनी ही अधिक होती है। इस बार सोशल नेटवर्क के जरिए बकरों को बेचा जा रहा है। हालांकि बीते साल के मुकाबले इस साल कीमतों में ५० प्रतिशत तक की कमी हुई है। सबसे अधिक मेवाती और तोतापरी बकरों की मांग है,जिनकी कीमत ५ हजार से शुरू है। विभिन्न आॅनलाइन प्लेटफार्म पर अलग—अलग ब्रीड और हर कीमत के बकरे बिक रहे हें। कई वेबसाइट पर बकरों को लेकर जानकारी भी साझा की गई है।

Recommended